Aloevera Benifits in Hindi: आयुर्वेद में एलोवेरा को किसी संजीवनी से कम नहीं माना गया है। एलोवेरा को हिंदी में ‘घृतकुमारी’ नाम से भी जाना जाता है। एलोवेरा के पत्तियों में पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है और इसी की वजह से उसे जेल या जूस आसानी से बनाया जा सकता है। एलोवेरा में बहुत ही अधिक औषधीय गुण होते हैं और इन्हीं औषधि गुणों के कारण वह अनेक रोगों में काम आता है इस पोस्ट के माध्यम से हम आज Aloevera Benifits in Hindi जानेंगे।
Aloevera Benifits in Hindi for Skin
तव्चा के लिए एलोवेरा के जेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर दाग धब्बे, फोड़े फुंसी, सभी पर काफी आराम मिलता है. एलोवेरा चेहरे को साफ करता है उसे पर जमे छोटी धूल के कारण जो कि हमारे स्किन ओपनिंग पोर्स को ब्लॉक किए होते हैं उनको खोलने का भी काम करता है।
इससे हमारी त्वचा स्वस्थ और सुंदर रहती है हमारी आंखों के चारों ओर हो रहे डार्क सर्कल्स को ठीक करने के लिए भी एलोवेरा का जेल लगाया जा सकता है।एलोवेरा के इस्तेमाल से आप अपने सनबर्न्स और स्क्रीन की टैनिंग को भी दूर कर सकते हैं।
Aloevera for Diabetes
एलोवेरा को लेने से हमें मधुमेह में भी अच्छी राहत देखने को मिलती है type 2 मधुमेह (डायबिटीज) में एलोवेरा काफी गुणकारी होता है।

Aloevera Benifits in Hindi for Obesity (मोटापा)
एलोवेरा का जूस सुबह-सुबह पीने से आप मोटापे से भी निजात पा सकते हैं एलोवेरा के गुण आपके शरीर से अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकाल देते हैं और आपके आंतों में जमी गंदगी को भी बाहर करते हैं।जिससे आपको अपने पेट अंदर करने में राहत मिलती है।
एलोवेरा का जूस आपके शरीर के अंदर मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ा देता है, जिससे आप ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं और मोटापा कम होता है।
बालों के लिए Aloevera Benifits in Hindi
बालों में कमजोरी और बालों का झड़ना पतला होना इन सबों के लिए भी एलोवेरा का जेल काफी असरदार होता है एलोवेरा के पत्तियों से उसका जेल निकालने और उसको अच्छे से पीसकर उसका जेल बनाकर अपने बालों में लगे आपके बाल जल्द ही झड़ना बंद हो जाएंगे और उनमें चमक भी अच्छी आएगी।
Aloevera for Constipation in hindi
एलोवेरा हमारे शरीर में पाचन शक्ति को मजबूत करने के लिए भी जाना जाता है. एलोवेरा के गुण हमारे पेट में आंत में एक जादुई असर दिखाते हैं जिससे हमारे पेट की समस्याएं दूर होती है और हमें गैस में भी राहत मिलती है और साथ ही साथ मल अच्छे से निकलता है। पेट में ऐंठन और अल्सर को भी ठीक करने के लिए एलोवेरा जूस को पिया जा सकता है।
Body detox with Aloevera
एलोवेरा का इस्तेमाल हम अपने बॉडी को शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी करते हैं। एलोवेरा के एंटी फंगल, एंटीमाइक्रोबियल गुण हमारे शरीर के पाचन क्रिया को मजबूत बनाते हैं और खाली पेट इसका जूस पीने से हमारे शरीर की टाक्सीसिटी दूर होती है।
Aloevera Benifits in Hindi for Piles
बवासीर में भी राहत के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा के जेल को आप अपने मल द्वार पर लगाएं, जिससे आप बवासीर से हो रही दर्द से भी राहत पाएंगे और मल द्वार का घाव भी ठीक होगा।
घर पर कैसे बनायें एलोवेरा का जेल ?
एलोवेरा का जेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा की एक पट्टी काट लेनी है। पत्ती काटने पर आप देखेंगे कि उसमें से एक पीला पदार्थ निकल रहा है उसे आप थोड़ी देर तक किसी पानी में रख दें वह पीला पदार्थ निकल जाएगा. नहीं तो वह पीला पदार्थ आपके स्किन पर इरिटेशन कर सकता है। अब चाकू से एलोवेरा के ऊपर के हिस्से को निकाल दे उसके बाद बीच के गूदे को इकट्ठा कर किसी मिक्सी के जार में भरकर उसे पीस लें तैयार है आपका ताजा एलोवेरा जेल।
इसको आप फ्रिज में 7 दिन तक स्टोर भी कर सकते हैं। कई दिन तक बाहर रखने पर इसमें फफूंद लग सकते हैं। और आप Aloevera Benifits in Hindi अपने घर पर भी आजमा सकते हैं.
एलोवेरा का प्रयोग कब ना करें
- एलोवेरा का प्रयोग गर्भवती महिलाओं और 12 साल से कम बच्चों का नहीं करना चाहिए
- इसको अगर आप किसी अन्य गंभीर रोग से गुजर रहे हैं तो भी नहीं करना चाहिए
- अगर आपका ऑपरेशन होने वाला है कुछ दिनों में तो भी आपको एलोवेरा के प्रयोग से बचना चाहिए
Disclaimer – “ये ब्लॉग (Aloevera Benifits in Hindi) सिर्फ सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है। किसी भी उपाय या नुस्खे को अपने से पहले, कृपा अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लें। हम यहां पर दिए गए सुझावों के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए, अपने डॉक्टर से परामर्श लें।”
FAQs
क्या एलोवेरा को हम चेहरे पर लगा सकते हैं?
जी बिल्कुल आप एलोवेरा के जेल को चेहरे पर स्किन प्रॉब्लम्स के लिए लगा सकते हैं।
क्या एलोवेरा का जेल शुगर मधुमेह में भी लाभदायक होता है?
मधुमेह डायबिटीज के रोगियों के लिए एलोवेरा का जूस काफी फायदेमंद होता है।
एलोवेरा के जाल को बालों में कैसे लगाए?
एलोवेरा को जेल को बालों में लगाने के लिए आप थोड़ी मात्रा में एलोवेरा को जेल को ले ले इसके बाद उसको अपने मनपसंद तेल में मिला ले और अपनी बालों के जड़ों में लगे इससे आपके बालों को सुंदर और मोटे होने में काफी मदद मिलेगी।