Bharti Airtel जो कि भारत का एक सर्वश्रेष्ठ टेलीकॉम कंपनी है इसके नेटवर्क और सुविधाएं पूरे देश भर में हर जगह उपलब्ध है।भारत के अधिकतम लोग केवल दो टेलीकॉम का ही ज्यादा प्रयोग करते हैं,क्योंकि इनकी सुविधाएं अन्य दूसरे ऑपरेटर से अच्छे और सुविधा पूर्ण होते हैं। हाल ही में 5G रोल आउट करने में केवल दो कंपनियां है जो अपने आप में प्रतिस्पर्धा दे रही हैं Jio और दूसरी भारतीय एयरटेल।
जैसा कि अभी 5G का रिचार्ज प्लान किसी ने भी मार्केट में रिलीज नहीं किया है इसलिए कंपनियों पर 5G रोल आउट करने के लिए काफी कर्ज लेना पड़ रहा है जिसको वह 4G रिचार्ज प्लान को बढ़ाने की सोच रहे हैं ताकि इससे उनके लागत को मैनेज कर पाए।
इसी सिलसिले में एयरटेल ने कुछ ही दिनों पहले या घोषणा किया था कि अब प्रीपेड प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है 15 से 20% की बढ़ोतरी होगी तभी कंपनियों को उनका घाटा कम करने में मदद मिलेगी। एयरटेल का मानना है कि प्रति यूजर्स ₹300 ARPU होने पर ही कंपनियां फायदे में आ पाएंगे।
Airtel Hiked Plan Details 118 & 289
एयरटेल ने चुपके से अपने दो प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी कर दिया है पहला प्लान है 118 रुपए का जो की एक 4G डाटा वाउचर है, अभी प्लान 129 रुपए का हो गया है वही दूसरा प्लान जो 289 रुपए का था, अब वह बढ़कर 329 हो गया है। यह जानकारी Airtel के वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर साझा किया गया है चलिए देखते हैं क्या हुआ है इन प्लांस में बदलाव।
Airtel 129 Rs Plan
भारती एयरटेल का 129 रुपए वाला प्लान केवल डाटा वाउचर वाला प्लान है यह प्लान पहले 118 रुपए का हुआ करता था।इस प्लान की खास बात है कि इसमें आपको एडीशनल डाटा 12GB मिलता है। इस प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है यह आपके अनलिमिटेड वाले रिचार्ज प्लान पर ही काम करता है, जितने दिन तक आपका प्लान रहेगा उतने दिन तक इसकी भी वैलिडिटी होगी। इस प्लान के बढ़ने से आपको प्रति GB 0.92 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे।
Airtel 329 Rs Plan
Airtel के 329 वाले प्लान की कीमत पहले 289 रुपए हुआ करती थी। जिसमे आपको Unlimited Calling , 300 ऑल इण्डिया SMS, और 4GB High Speed Data। इस प्लान की वैधता 35 दिनों की है। साथ में आपको Airtel Thanks एप की और भी सुविधाएं जैसे – फ्री हेलोट्यून, Wynk Music, Appollo Circle etc.
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो बहुत ज्यादा मोबाइल डाटा पर निर्भर नहीं है और जिन्हे लंबी वैधता का प्लान नहीं लेना है। इस बढ़ातोरी के बाद अब आपको रोज का 9.4 रुपए की कीमत होगी।