बाल झड़ना कैसे रोके in hindi? 3 proven methods to stop Hairfall

Kushwaha Aakash
Kushwaha Aakash - Blogger
5 Min Read

आज कल की धुल और पोलुसन से ढेर सारी दिक्कतें सभी को आ रही है. सबके मन में इनसे बचने के लिए मन में कई सारे सवाल होंगे. उनमे से एक है बाल झड़ना कैसे रोके? आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए आपके बाल सबसे ज्यादा जरूरी है और ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। बाल झड़ना रोकने के लिए कई सारे उपाय हैं और आज हम उन्हें उपाय में से सबसे कारगर उपाय आपको बताएंगे कि बाल झड़ना कैसे रोके in hindi?

बाल झड़ना कैसे रोके विधि 1 :-

बाल को झड़ने से रोकने के लिए आप प्याज और एलोवेरा का रस मिलाकर बालों में लगा सकते हैं, हालांकि प्याज और एलोवेरा के रस को लगाने से बालों से बदबू आने लगती है जो की बहुत लोगों को पसंद नहीं होता है लेकिन फिर भी इसे लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और सफेद बाल भी कम होते हैं। बदबू को दूर करने के लिए आप एलोवेरा और प्याज के रस को लगाने के थोड़ी देर बाद नारियल के तेल से चंपी कराकर बालों को अपने मनपसंद शैंपू से धूल लें।

बाल झड़ना कैसे रोके विधि 2 :-

यह विधि थोड़ी लंबी हो सकती है लेकिन आपके बालों को झड़ने से रोकने के लिए काफी ज्यादा कारगर है. इसे बहुत ही लोगों द्वारा पॉजिटिव रिस्पांस मिला है, और यह आपके बालों को जल्द से जल्द झड़ने से रोकने में मदद करेगा।


सबसे पहले आप आधा कप लौंग, आधा कप रोजमेरी के पत्ते (जिसमें उसकी बी और पत्तियां सभी पीस लें), आधा कप मोरिंगा पाउडर और आधा कप नीम पाउडर ले ले, इन सब चीजों में मोरिंगा पाउडर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें मनुष्य के शरीर में जितने भी न्यूट्रिएंट्स की आवश्यकता होती है उसमें से अधिकतर इसमें पाए जाते हैं और नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल का काम करता है।


इसके बाद एक कप वर्जिन ओलिव ऑयल और एक कप नारियल तेल को मिला लें और ऊपर लिखी गई सभी सामग्रियों को इसमें मिला दें, इन सभी सामग्रियों को मिलने के बाद इसको एक हफ्ते के लिए किसी कंटेनर में रखकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें एक हफ्ते बाद आप देखेंगे कि इसका रंग बदल गया है और अब इसको किसी साफ कपड़े में लेकर छान ले और स्टील को अपने बालों के जड़ों में अच्छे से मालिश करें आप देखेंगे कि आपके बाल जल्दी झड़ना बंद हो जाएंगे और आपके बालों में चमक और मजबूती भी आएगी।

Baal jhadna kaise roke samagri :

  1. आधा कप लौंग
  2. आधा कप रोजमेरी के पत्ते
  3. आधा कप मोरिंगा पाउडर (मोरिंगा को हम सहजन या सरगवा के नाम से भी जानते हैं)
  4. आधा कप नीम पाउडर
  5. एक कप वर्जिन ओलिव ऑयल
  6. एक कप नारियल तेल

बाल झड़ना कैसे रोके विधि 3 :-

आप अदरक और प्याज के रस को निकालना और लौंग को उबाल कर उसके पानी को भी इस रस में मिला ले उसके बाद इसको किसी स्प्रे वाले कंटेनर में भर लें और इसके बालों के जड़ों पर स्प्रे करें ऐसा करने से आपके बालों को बहुत ज्यादा मजबूती मिलेगी और आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

अगर आप ऊपर दिए विधियों को अच्छे से और नियमित रूप से पालन करते हैं तो आपका बाल झड़ना बंद हो जाएगा और बालों में अच्छी चमक और मजबूती आएगी इसके साथ आप कुछ और टिप्स फॉलो कर सकते हैं जो कि नीचे दिए हैं –

  • कोई बढ़िया शैंपू उसे करें और इस शैंपू को लगातार नियमित रूप से उसे करते रहे.
  • बार-बार शैंपू बदलने से आपके बालों को परेशानी हो सकती है
  • धूल मिट्टी में जाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह ढक ले और यदि कहीं धूल मिट्टी से होकर आ रहे हैं तो बालों को आने के बाद अच्छे से धोएं
  • खानपान से भी बालों पर बहुत अधिक फर्क पड़ता है इसलिए अपने खान-पान को भी अच्छा रखें और अपने खाने में फल और सब्जियों का प्रयोग अधिक करें

ऐसे और भी अधिक टिप्स और न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद.

Share This Article
By Kushwaha Aakash Blogger
Follow:
आकाश कुशवाहा भारतीय खबर वेबसाइट 'theindiakhabar.com' के लिए एक ऑल राउंडर ब्लॉग लेखक हैं। उन्होंने अपने अनुभव के साथ विभिन्न विषयों पर लेखन किया है, जैसे कि शेयर बाजार, व्यापार, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, और अन्य। आकाश एक प्रखर लेखक हैं जो उनके शैली में सरलता का उपयोग करके विभिन्न विषयों पर लेखन करते हैं, जिससे पाठकों को आसानी से समझने में मदद मिलती है। उनके लेखों में ताजगी, विश्वसनीयता और गहराई से अध्ययन की भावना महसूस होती है। आकाश कुशवाहा का उद्यमी और विचारशील मनोभाव उन्हें एक अग्रणी ब्लॉग लेखक बनाता हैं। उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपने शोध का प्रयोग किया है और अपने पाठकों को नवीनतम जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *