Bira 91 Ankur Jain Success Story: सफलता की कहानी सबकी अलग-अलग होती है। कोई घर से भाग के सफल होता है, कोई नौकरी छोड़कर, कोई बिज़नेस खड़ा करता है और फिर सफल होता है। आज हम एक ऐसी कहानी सुनेंगे जिस बेटे से उसके पापा ने 4 साल तक बात नहीं किया क्योंकि वह एक बीयर की कंपनी खोलना चाहता था। लेकिन उसके हौसलों में इतनी जान थी कि आज उसका सालाना टर्नओवर 820 करोड़ से भी ऊपर का है आईए देखते हैं Bira91 के फाउंडर अंकुर जैन की कहानी।
Bira 91 Founder and CEO
BIRA91 के फाउंडर है अंकुर जैन जिन्होंने अपनी पढ़ाई तो कंप्यूटर साइंस से किया है, लेकिन आज बियर के मामले में भारत में टॉप पर चल रहे बिजनेसमैन में से एक हैं। इन्होंने अपनी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई इल्लिनोइस यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, शिकागो से की। इसके बाद उन्होंने अपना पहले वेंचर शुरू करने से पहले मोटरोला के साथ काम किया था। इनका पहला वेंचर हेल्थ केयर सेक्टर में था जिसको 2007 में इन्होंने एक दूसरी कंपनी को बेच दिया इन्होंने 1 साल तक रिलायंस के साथ भी काम किया और अब अपना सफल बिजनेस चला रहे हैं।
Bira 91 का आइडिया कैसे आया
अंकुर के पिता ने इसे 4 साल तक बात तो नहीं करी क्योंकि एक बीयर की कंपनी खोलना चाहते थे. लेकिन इन्होंने वही करने की ठान ली थी. बियर का आईडिया इन्हें भारत में चल रहे हैं यूथ जेनरेशन में अच्छी बियर गैप को देखकर आया। इन्होंने अपनी कंपनी तो 2015 में शुरू की लेकिन 2008 में ही इसकी शुरूआत इन्होंने जमीनी लेवल से शुरू कर दी थी।
उन्होंने बाहरी कंपनियों से भारत में 20 से 30 प्रकार के बियर इंपोर्ट की और उसके मदद से पता चला कि भारत के यूथ कौन सा बियर अधिक पसंद करते हैं, कौन सा फ्लेवर अधिक पसंद करते हैं, कितनी क्वांटिटी उनको पसंद आती है. और इसके हिसाब से उन्होंने 2015 में Bira 91 कंपनी शुरू कर दी. 2008 में मांगे इंपोर्टेड बीयर से उन्हें भारतीय यूथ्स की प्रिफरेंस का पता चला इसी कारण बीरा 91 में उन्हें बहुत अधिक सफलता मिली अपनी प्रॉपर प्लांड स्ट्रेटजी की वजह से।
Bira 91 की सफलता
Bira 91 भारत में तो बेहतर प्रदर्शन कर ही रहा था लेकिन इसकी सबसे बड़ी सफलता तब हुई जब इसने अपना इंटरनेशनल डेब्यू ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2016, न्यूयॉर्क में किया, जो न्यूयॉर्क में भेजा जाने वाला पहला क्राफ्टेड इंडियन बियर था। साल 2017 में बीरा 91 ने सावन ऐप के साथ कोलैबोरेट किया और कई सारे ग्लोबल इवेंट भी स्पॉन्सर की है।
आज बीरा 91 के विदेश में कई जगह अपना एक्सपेंशन कर चुका है जिसमें यूएसए, यूके, सिंगापुर, हांगकांग, थाइलैंड और यूएई जैसे देश 2018 में ही शामिल हो गए थे. Bira 91 ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जो नवंबर 2018 में हुआ था उसे भी स्पॉन्सर किया।
Bira 91 USP – Unique Selling Point
मार्केटिंग के लिए अपने प्रोडक्ट को यूनिक बनाने के लिए सभी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं और बीरा 91 इसमें सबसे खास उतरता है।
Bira 91 कबर बेल्जियम में फ्रेंच और बेल्जियन माल्ट्स और इंडिया के हिमाचल प्रदेश से हॉप्स से बनाए जाते हैं। भारतीयता का परिचय देने के लिए उन्होंने 91 का प्रयोग किया है, जो भारत का कंट्री कोड है। Bira 91 के लोगों में आप देखेंगे की भी है वह उल्टा लिखा हुआ है इसका मतलब यह है कि वीर अपने आप को अन्य वीरों के अपेक्षा सबसे अलग और सबसे रिप्लेस दिखाना चाहता है।
बीरा 91 का मस्कट एक बंदर है वह यह दिखाता है कि सबके अंदर एक बंदर होता है आदमी हमेशा उछलता कूदता नाचता खाना रहना चाहता है। वीर 91 में 7% एल्कोहल कंटेंट है और इसको कंपनी ने पहले गेहूं बेस्ड बना हुआ स्ट्रांग बियर का दर्जा दिया है।
Bira 91 Funding
Bira 91 ने 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग रेंज की है कुल 18 राउंड में. पहला राउंड 2015 में हुआ और अभी सबसे नजदीकी राउंड 10 मार्च 2023 को किया गया. सिकोला कैपिटल Bira 91 में सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर है। Bira 91 अभी 18 देश में 31000 आउटलेट्स और 550+ से भी ज्यादा शहरों में अपना काम कर रहा है और इन्होंने हाल ही में अभी अपने ब्रांड की मर्चेंडाइज भी लॉन्च की है।
Bira 91 Revenue
Bira 91 के रेवेन्यू में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जहां इन्होंने 2022 में 719 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था 2023 में 824 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है।
क्या आपने भी कभी Bira 91 बियर ट्राई किया है और ट्राई किया है तो हमें कमेंट में बताएं और ऐसे ही अन्य बिजनेस आईडियाज/ बिजनेस स्टोरी के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे।
Bira 91 FAQs
Bira 91 के फाउंडर कौन है?
BIRA91 के फाउंडर है अंकुर जैन हैं.
इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2018 किसने स्पॉन्सर किया था?
BIRA91
Bira 91 का आउटलेट कितने देश में है?
Bira 91 अभी 18 देश में 31000 आउटलेट्स और 550+ से भी ज्यादा शहरों में अपना काम कर रहा है