Lifetime Free Axis Bank Credit Card: Exciting Benefits and Huge Offers

Kushwaha Anurag
4 Min Read

AXIS BANK भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। बैंक अपनी फाइनेंसियल सर्विसेज हर क्षेत्र में सुचारु रूप से करती है। हलाकि ये प्राइवेट सेक्टर का बैंक है तो इसमें कस्टमर्स को हर सुविधा और किसी भी तरह की फाइनेंसियल जानकारी को बैंक अपने कस्टमर्स लो उप तो डेट करता रहता है। बैंक की सर्विसेज PERSONAL और CORPORATE क्षेत्र दोनों के लिए उपलब्ध है।

सभी लोग आज डिजिटल और अपडेट होते जा रहे है। AXIS BANK हर तरह के CREDIT CARD की पेशकश करता है। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको AXIS BANK के LIFETIME FREE CREDIT CARD के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

AXIS BANK NEO LIFETIME FREE CREDIT CARD

Axis Neo Credit Card

MAJOR DISCOUNT ON USING THE CARD

  • Zomato : ऑनलाइन ऑर्डर से खाना खाने वालों के लिए इस कार्ड से काफी छूट मिलेगा। महीने में दो बार आपको Zomato से ऑर्डर पर 40% का हैवी डिस्काउंट मिल जाएगा।
  • Amazon Pay : एमेजॉन एप से आपको रिचार्ज, बिल पेमेंट पर 5% का कैशबैक मिलेगा।
  • Blinkit : Blinkit से किसी भी ऑर्डर पर आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। Max 250 रुपए तक।
  • BookMyShow : फिल्म देखने वालो के लिए एक शानदार कार्ड, BookMyShow एप के जरिए आपको मूवी टिकट्स पर 10% का छूट तुरंत मिलेगा। Max 100 रुपए एक महीने में।
  • Myntra : Shopping के शौकीन लोगो के लिए भी काफी ऑफर्स है। इस कार्ड से Myntra पर जब भी आप ऑर्डर प्लेस करेंगे। 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट हर ऑर्डर पर मिलेगा।

OTHER BEST OFFERS

  • Edge Reward Points:प्रत्येक ₹200 के खर्च पर 1 एज रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है, जिसका मूल्य ₹0.20 होता है।
  • EasyDiner Discount: EasyDiner के डाइनिंग डिलाइट्स प्रोग्राम के तहत साथी रेस्टोरेंट्स पर खास छूट है, जो 15% तक हो सकती है।
  • Fraudulent Safety: लेन-देन और क्रेडिट कार्ड हानि के मामले में, त्वरित सूचना पर कोई खोए गए कार्ड की जिम्मेदारी नहीं होगी, और कोई लेन-देन पर नुकसान नहीं होगा।

REQUIRED DOCUMENTS

  • Pan Card/Form 69
  • Color Photograph
  • Address Details
  • ID Proof
  • Bank Statement Or Income Proof

LIST OF CHARGES AND ANNUAL FEES

  • Axis Neo Credit Card लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • Lifetime Free Credit Card से आपको ज्वाइनिंग फीस और कोई Annual Fees नही देना होगा।
  • अगर आप अपना पेमेंट टाइम पर कर देंगे तो कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। और अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाईट पर पढ़ सकते है।

Eligibility Criteria

Salaried Individuals:

  • Employment Status: Salaried
  • Monthly Income: Rs 21,000
  • Age Range: 21-60 years

Self-Employed Individuals:

  • Employment Status: Self-Employed
  • Monthly Income: Rs 30,000
  • Age Range: 21-60 years

FOR MORE DETAILS AND BANK T&C, VISIT THE BANK OFFICIAL WEBSITE.

AXIS NEO CREDIT CARD FEES

NO JOINING FEES AND ANNUAL CHARGES

LIFETIME FREE AXIS CREDIT CARD

AXIS NEO CREDIT CARD

Share This Article
Anurag Kushwaha जो टेक्नोलॉजी के मामले में रुचि रखते है और पैसे के बारे में जानकारी देने का शौक है। मेरे ब्लॉग में आपको क्रेडिट कार्ड, शॉपिंग की ऑफर्स, और वित्त से जुड़े टिप्स मिलेंगे। हम साथ में नवीनतम तकनीकी बदलावों को समझेंगे और मजेदार शॉपिंग डील्स खोजेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *