Japanese Trader Takashi Kotegawa : शेयर मार्केट किसी को जुआ लगता है तो किसी के लिए यह कमाने का जरिया है। और जिसको एक बार शेयर मार्केट का चक्कर लग जाता है वह इसे कभी निकल नहीं पता चाहे वह लॉस में जाए या प्रॉफिट में जाए। जिसने यहां से पैसा बनाया है वह अथाह पैसा बनाया है और जो हारा है वह अपनी जिंदगी तक हार गए हैं। आईए देखते हैं एक सफल Japanese Trader Takashi Kotegawa की कहानी और हम जानेंगे इस पोस्ट में की उन्होंने कैसे सिर्फ 9 लाख से 1071 करोड रुपए बनाएं।
कौन है Japanese Trader Takashi Kotegawa?
Takashi Kotegawa एक जापानी ट्रेंड और गेमर है इन्हें ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा पैशन फाइनेंशियल मार्केट में है, जिसमें सबसे ज्यादा पैसा बनता है। उन्होंने अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज के बियर मार्केट से सन 2001 में की. Takashi एक जापानी ट्रेडिंग कम्युनिटी के हिस्सा है जिनका यूजर नेम BNF है और इसीलिए लोग उनको BNF नाम से भी जानते हैं और उनका J-Com Man भी एक फेमस निकनेम है।
Japanese Trader Takashi Kotegawa first Big Trade
Takashi को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब वह ट्रेडिंग कर रहे थे और उन्होंने देखा कि एक ट्रेंड Mizuho Securities गलती से 6,10000 एक येन में बेच दिया जबकि उसे एक शेयर 6 लाख 10000 Yen में बेचना था इसगलती को Takashi Kotegawa ने तुरंत पहचान लिया और उन्होंने 7100 शेयर खरीद लिए और इसके बाद उन्हें ट्रेड के अंत में जाकर टोटल 17 मिलियन डॉलर यानी की 126 करोड रुपए का फायदा हुआ।
Takashi को यह बड़ी मूव दूसरे ट्रेडर की गलती की वजह से मिली लेकिन आपको बता दें कि Takashi ऐसे भी एक 60% प्रॉफिटेबल ट्रेड हैं जो प्रॉपर डिसिप्लिन के साथ ट्रेडिंग करते हैं।
Strategies Used by Japanese Trader Takashi Kotegawa in Share Market
कई सारे इंटरव्यूज देखने के बाद भी आपको क्लियर नहीं पता चल पाएगा कि यह कौन सी स्ट्रैटेजिक यूज़ करते हैं. ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्टर ने जब उनका इंटरव्यू लिया तो उसने कहा कि Takashi ट्रेडर कम और गैंबलर ज्यादा लगते हैं. फिर भी उसने साथ में यह भी जोड़ा कि यह प्रॉपर डिसिप्लिन के साथ ट्रेड करते हैं इनकी विनिंग रेश्यो 60% है जो की काफी अच्छी है. लॉस हो रहे हैं शेयरों में कम लॉस और प्रॉफिट हो रहे में ज्यादा प्रॉफिट लेना इनको और भी ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाता है।
Advice of Takashi Kotegawa for Stocks
वैसे तो इन्होंने कहीं भी अपनी पर्सनल एडवाइस नहीं दी है लेकिन इंटरव्यू में इन्हें में काफी कुछ बताया है जिसमें यह कुछ प्वाइंट्स दिए गए हैं.
अगर आप ऐसे ही शेयर मार्केट न्यूज़ और स्टोरी से जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। धन्यवाद!
FAQs
Takashi Kotegawa Net Worth?
Takashi Kotegawa has Networth of more than 1000 Crore.
Is Takashi Kotegawa is a trader or Gamer?
Takashi Kotegawa was a gamer and he also discovered his passion in trading.
Why Takashi Kotegawa is also known as J-com Man?
Takashi Kotegawa is also known as J-com man as he made huge profit in the Company J-Com.
Japanese Trader Takashi Kotegawa Age?
Japanese Trader Takashi Kotegawa is 32 Years old in 2024.
Thank you for the amazing blog post!