Yes Bank share price today: रविवार और शनिवार के 2 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जब शेयर मार्केट खुला तो यस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली यह क्या यह गिरावट 11% की रही. जिसमें येस बैंक की सबसे लोअर वैल्यू ₹28.05 रहा। येस बैंक इससे पहले 40% की अपट्रेंड रैली देख चुका था जिसमें शेर ₹25 से ₹31 तक जा पहुंचा था। आज भी मंगलवार को इस खबर को लिखे जाने तक येस बैंक नेगेटिव ग्रोथ ही देख रहा है इसकी मिनिमम वैल्यू आज ₹27 तक गई थी।
क्यों आई थी यस बैंक में 40% की अपट्रेंड रैली?
येस बैंक की यह आप ट्रेंड तेजी इसलिए आई थी कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने HDFC बैंक को प्राइवेट लैंडर से स्टेक खरीदने करने की परमिशन दे दी थी, और साथ ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्टेक सेल को मना कर दिया था।येस बैंक की यह तेजी मार्केट में वॉल्यूम के साथ भी मैच करती दिखाई दी जब 11:00 बजे NSE पर 32 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसबीआई शुक्रवार को बृहस्पतिवार को अपने स्टेट ब्लॉक डील द्वारा प्राइवेट लेंडर को बेचने जा रहा था जिसकी वजह से येस बैंक में 4.6 परसेंट की तेजी शुक्रवार को देखी गई लेकिन ऑफिशल स्टेटमेंट माने तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया।
साथ ही में जब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने एचडीएफसी बैंक को 9.5% एक्वायर करने की पैडअप शेयर एक्वायर करने की परमिशन दे दी तो यस बैंक अपने 52 वीक 1 साल के पिक पर पहुंच गया जिसकी वैल्यू रही 32.85।

Yes Bank share price today :
पिछले 1 साल से येस बैंक अपने लोअर सर्किट 13 रुपए से काफी आगे चल रहा है और निवेशकों को काफी ज्यादा लाभ दे चुका है लेकिन हम देखें तो यस बैंक काफी ऊपर से नीचे गिरा था उसके बाद बहुत दिन तक 13 से 15 की रेंज में बना रहा था. मार्किट एनालिस्ट के अनुसार येस बैंक ऊपर जा रहा है और खबरों की माने तो यस बैंक ने अपने प्रॉफिट में भी क्वार्टरली प्रॉफिट में भी अच्छा खासा फायदा किया है।
Yes Bank Share Future
येस बैंक के शेयर पिछले एक हफ्ते में 27 परसेंट का प्रॉफिट दे चुके हैं और 2024 अभी डेढ़ महीने ही हुए जिसमें शेर ने 35% का रिटर्न दिया है मार्केट एंनलिस्ट के माने तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि शेयर में प्रॉफिट बुकिंग किया गया है इसकी वजह से शेयर नीचे गया है लेकिन अभी भी शेयर के ऊपर जाने के चांसेस बहुत अधिक है प्रॉफिट बुकिंग के बाद।
About Yes Bank
येस बैंक भारत में एक प्रमुख निजी क्षेत्रीय बैंक है, जिसकी स्थापना 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी। यह बैंक मुख्य रूप से कॉरपोरेट बैंक के रूप में काम करता है, साथ ही खुदरा बैंकिंग और सहायक प्रबंधन के क्षेत्र में भी परिसंपत्ति प्रबंधन की सेवाएं प्रदान करता है।
हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार का शेयर खरीदने या बेचने का कोई भी विमर्श नहीं प्रदान करती है कृपया अपने रजिस्टर्ड इन्वेस्टर से ही पूछ कर कोई भी निवेश करें।