Zee5 & Sony Liv Free Annual Subscription: Jio के इस Prepaid प्लान के साथ

Kushwaha Anurag
3 Min Read

Reliance Jio हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्रीपेड प्लांस लाता रहता है। हाल ही में Jio ने कई सारे OTT एप्स के साथ Tie Up करके अपने प्रीपेड प्लांस को लांच किया है। इन Prepaid Plans के साथ खास बात यह है कि आपको केवल रिचार्ज अपने नंबर पर करना होगा ।उसके साथ आपको यह सभी Subscription आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएंगे।

इस बार रिलायंस जिओ ने Zee5 और Sony LIV ओटीटी एप्स के साथ Tie Up करके पूरे साल भर का फ्री एक्सेस दे रहा है। आपको केवल अपने नंबर पर ₹3662 का रिचार्ज करना होगा जिसमें आपको कॉलिंग डाटा एसएमएस और सभी सुविधाओं का एक्सेस मिल जाएगा।

Jio Sony & Zee5 Prepaid Plan Details –

आईए देखते हैं इस प्रीपेड प्लान को पूरे विस्तार में –

Calling – जैसे कि जियो अपने सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग देता है इस प्लान में भी आपको पूरे साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉल Local/STD, Roaming Free.

High Speed Data – Plan के अंतर्गत आपको 2.5GB हाई स्पीड 4G डाटा प्रतिदिन मिलेगा उसके उपरांत  डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपकी स्पीड 64 kbps हो जाएगी। पूरे साल में आपको 912 GB High Speed Data मिलेगा।

SMS – डेली आपको Local/STD, Roaming में 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे।

Price – इस प्लान की कीमत आपको 3662 रुपए पड़ेगी। इतने रुपए के प्लान में ही आपको यह दोनों एप्स मिल रहे हैं तो यह काफी है बजट में है।

Validity – Plan की वैधता पूरे साल भर के लिए होगी यानी 365 दिन आप इस प्लान का लुफ्त उठा पाएंगे।

Jio SonyLiv & Zee5

OTT Subscriptions – मेंन फोकस इस प्लान का इसी बात पर है कि इसके साथ आपको साल भर के लिए Zee5 और Sony Liv ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Other Jio Apps – Jio के अपने सभी एप्स इस प्लान के साथ फ्री एक्सेस देगा। JioCinema, JioTV, JioCloud पर आप काफी सारे एंटरटेनमेंट कंटेंट को फ्री में देख सकेंगे।

Unlimited 5G

प्रीपेड रिचार्ज प्लान Unlimited 5G डाटा के लिए एलिजिबल हैं। आप बिना डेली डाटा के उपयोग किए ही फ्री 1Gbps तक के स्पीड का अनुभव कर पाएंगे।जब भी आप 5G नेटवर्क क्षेत्र में होंगे तो आप असीमित डेटा का आनंद ले सकते हैं।

Share This Article
Anurag Kushwaha जो टेक्नोलॉजी के मामले में रुचि रखते है और पैसे के बारे में जानकारी देने का शौक है। मेरे ब्लॉग में आपको क्रेडिट कार्ड, शॉपिंग की ऑफर्स, और वित्त से जुड़े टिप्स मिलेंगे। हम साथ में नवीनतम तकनीकी बदलावों को समझेंगे और मजेदार शॉपिंग डील्स खोजेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *